अगर बाइक चलाते समय कोई
बेचैन होकर दायें-बायें देखने लगे
तो तुरंत सावधान हो जाइए,
.
.
.
.
.
.
.
.
गुटखा थूकने वाला है!
पति: मैच वाला चैनल लगाओ।
पत्नी: नहीं लगाउंगी।
पति: देख लूंगा।
पत्नी: क्या देख लोगे??
पति: यही चैनल जो तुम देख रही हो
ताऊ (अपने बेटे से) : रै
बेवकूफ, मेवालाल जी की
बिटिया नै देख, फर्स्ट आई
है स्कूल में
बेटा : और कितणा देख्यूं?
उसी नै देख-देख के तो फैल
होई गया
जसलीन की कोई छोटी बहन
वैसलीन हो तो उससे कह देना
मै भी छोटा मोटा
भजन कीर्तन कर लेता हु
ठीक है ??
आज तो
गूगल ने भी धमकी दे
दी कि
.
.
.तुम्हारा अकाउंट
बंद कर देंगे..
.
.अगर फिर से
.
“लड़की कैसे पटायें” के
बारे में पूछा तो..!
दादी : *अरे बिटिया, तू खाना बनाना सीख ले थोड़ा। लड़की को खाना बनाना आना ही चाहिए।*
नातिन : *लेकिन क्यों, दादी ??*
दादी : *अरे, कभी पति घर पर नहीं हुआ तो, भूखे पेट सोएगी क्या ??*
किसी को heart ♥ का आपरेशन करवाना हो तो मुझसे संपर्क करे।
मैंने कल ही सिखा है।
YouTube पर देखकर।।
बाप – अरे नालायक तू हिंदी में कैसे फेल हो गया
बच्चा – गधे का पर्यायवाची पूछा मैंने राहुल गांधी लिख दिया और टीचर कांग्रेसी निकला
हारमोनियम या भजन पे, थोड़ा सोच विचार करके, थोड़ा research करके ही आना दोस्तों !
अगले ने लग कर, पूरी जवानी, श्री कृष्ण के भजन किये तब कहीं जाके अब बुढ़ापे में रास-लीला करने को मिली !
ऐसा ना हो तुम श्री राम के भजन करने लगो और वनवास जाना पड़े !
एक युवक ने सिगरेट का पैकेट ख़रीदा
चेतावनी लिखी थी – धूम्रपान से दस्त हो सकते है।
वापिस दुकान पर गया “ये कौन सा पेकेट दे दिया भाई !!!??
वो कैंसर वाला ही दे”